Complete process of online CISCO Exam

डियर ट्रेनीज इस पोस्ट को पढ़कर आप सिस्को के एग्जाम प्रोसेस को आसानी से जान पाएंगे ,आप इसे स्टेप बाय स्टेप फालो करें जिससे आप आसानी से एग्जाम दें सके

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है |
                         https://www.netacad.com/
  •  इस साइट पर जाने के बाद आपको नीचे दिए गए इमेज के जैसा स्क्रीन दिखाई देगा । जिस पर राइट साइड में आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।


  • लॉगइन पर क्लिक करने के उपरांत आपको अपना वही ईमेल डालना है जिसे आप रजिस्ट्रेशन के टाइम यूज किया था इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।



  • अपना पासवर्ड एंटर करें यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें अन्यथा साइन इन बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं|





  • अब आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपको एनएसटीआई कानपुर लिखा हुआ दिखाई देगा जिसका कोड नंबर IOT 001  होगा।आप नीचे दिए गए चित्र के अनुसार लांच कोर्स पर क्लिक कीजिए।

      • लांच कोर्स  पर क्लिक करने के बाद आपको राइट साइड में एक मीनू बार दिखाई देगा जिसमें असाइनमेंट पर क्लिक करना है नीचे चित्र में आप देख सकते हैं|




      • असाइनमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको फीडबैक का फॉर्म भरना है जो आपका फाइनल एग्जाम नहीं है कृपया ध्यान दें बिना फीडबैक फॉर्म भरे आप फाइनल एग्जाम नहीं दे सकते हैं आता आप इसे नीचे दिए गए चित्र के अनुसार पूरा फीडबैक फॉर्म भरे आपको इसमें मन के अनुसार जो अच्छा लगे भर सकते हैं । 





      • इसे सबमिट करने के बाद आप नीचे दिए गए चित्र के अनुसार फिर से असाइनमेंट पर क्लिक कीजिएगा |



      • फिर से असाइनमेंट पर क्लिक करने के उपरांत आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा जो आपके फाइनल एग्जाम का लिंक है इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें स्टार्ट और एंड टाइम लिखा होगा तथा एग्जाम ड्यूरेशन भी मेंशन होगा अब आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े यह आपका फाइनल एग्जाम है आप इसे सावधानीपूर्वक पूरा करें






      यदि आपको एग्जाम देने में कोई कठिनाई आती है तो कमेंट बॉक्स में लिखें या आप मुझे ईमेल kr सकते हैं | मैं आपकी पूरी मदद करूंगा |
      Email: ramkamalyaadav[at]gmail.com
      धन्यवाद!






      6 Comments

      1. Sir Mai apna password bhool Gaya hoon! Plz reply

        ReplyDelete
        Replies
        1. Forget password pr click kijiye email pr OTP मिलेगा उसे डाल कर new password BNA लीजिए

          Delete
      2. very important data. thanks
        carry on...........

        ReplyDelete
        Replies
        1. This comment has been removed by a blog administrator.

          Delete
      3. Sir feedback ke Baad kya karoon?

        ReplyDelete
        Replies
        1. अब आप अपना एग्जाम शुरू कीजिए

          Delete