Step by Step Guide for Cisco registration process


नोट: यह रजिस्ट्रेशन केवल उन्ही छात्रों के लिए मान्य होगा जो सत्र -2019-20 से NSTI कानपुर संस्था में पढ़ रहे है Please! अन्य लोग रजिस्टर ना करें |

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन कर ले |


Click  me for Cisco registration!

https://www.netacad.com/portal/web/self-enroll/c/course-978236


  • आपको नीचे नीचे दिए इमेज की तरह का पेज दिखाई देगा जिस पर एनएसटीआई कानपुर लिखा हुआ होगा।
  • आप इसमें अपना प्रथम और अंतिम नाम तथा ईमेल ध्यानपूर्वक सावधानी से भर ले  कृपया सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले अपनी सारी  डिटेल्स दोबारा जांच लें।


Registration

  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बात आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह का दिखाई देगा साथ ही आपके ईमेल पर एक लिंक नेटवर्क एकेडमी के नाम से भेजा जाएगा।











  • नीचे दिए गए चित्र अनुसार आपको  लिंक पर क्लिक करना है|






    • जिसके उपरांत कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमें आपका ई-मेल तथा पूरा नाम पहले से भरा हुआ रहेगा आपको अपना पासवर्ड क्रिएट करना होगा अपना पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का जरूर बनाएं तथा उस पासवर्ड को कहीं सुरक्षित नोट कर लें यही पासवर्ड आपको लॉगिन में मदद करेगा।


    • कैप्चा भरने के बाद आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें अब आपका सिस्को पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण रूप से हो चुका है आपको सिस्को के द्वारा एक ईमेल प्राप्त हुआ है जो सक्सेसफुली रजिस्ट्रेशन का है।

    • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सिस्को आईडी पर साइन इन कर सकते हैं यूजरनेम आपका ईमेल और पासवर्ड आपने जो बनाया है|

         Click me for Sign in 


    यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन के माध्यम से जरूर बताए यदि आपको रजिस्टर करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो उसे भी लिखें मैं पूरी तरह से आप की मदद करूंगा |

    धन्यवाद!


    2 Comments

    1. Hello sir!
      My trade is machinist! In current session. Can I fill it?
      Please reply ?

      ReplyDelete